Sunday, August 9, 2009

lets talk about your imotions: ताजमहल

lets talk about your imotions: ताजमहल

ताजमहल

ताजमहल एक सुंदर ईमारत है । मेरा जनम इस के आस पास की गलियों में हुआ है । सवेरे सवेरे जब हम स्कूल जाते थे तब ये बहुत सुंदर दीखता था। आज हम इस के साए से बहुत दूर है। मुझे आज भी वोः गलिया याद है। जब हम कॉलेज से बंक मार के ताज महल पहुँचा करते थे वो दिन भी मुझे याद है। एक बार मुझे मेरे पापा ने ताज महल में कॉलेज से बंक मार कर घूमते हुए देख लय था तब तोह पापा ने मुझे कुछ नही कहा पर घर आकर मेरी जो पिटाई लगी वो आज भी याद है । आज मै दिल्ली मै इंजिनियर हूँ । पर आज भी वो गलिया याद है ।

दिल्ली मेरा शहर

दिल्ली मेरा शहर

आ़ने वाला पल

आने वाले पल के बारे में कोई नही जानता यहाँ तक की बहुत बड़े ज्योतिष शास्त्री भी। जो कोई कहता है मै भविष्य जानता हूँ वोह भी अपना भिविस्य नही जानता । मै कोई ज्ञानी नही हूँ बस अपने मन की खुशी के लिए ही लिखता हूँ ।